युवा वर्ग व नई बहुओं के नाम जोड़वानें की पहल करें राजनीतिक कार्यकर्ता
पेज चार लीड... फोटो नंबर: 12, कारगिल विजय भवन में समीक्षा बैठक में मौजूद राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया है। दावा-आपत्ति की प्राप्ति की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक निर्धारित है। प्राप्त दावा-आपत्ति का निष्पादन24 नवंबर तक किया जायेगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को निर्धारित है। ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहीं। कारगिल विजय भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक में वे बोल रहे थे। आयुक्त ने बताया कि कि अर्हता तिथि-01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में 23 नवंबर (शनिवार) एवं 24 नवंबर (रविवार) को विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है। इस तिथि को सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्र पर बीएलओ की शत प्रतिशत उपस्थित हो। वे नाम जोड़ने, नाम का विलोपन, संशोधन की कार्रवाई करेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी कॉलेजों के प्राचार्य से संपर्क स्थापित कर 18-19 आयु वर्ग के छात्र्र-छात्राओं की सूची प्राप्त करें। निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए प्ररूप-6 संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि नाम जोड़ने की कार्रवाई की जा सके। मृत निर्वाचकों के सत्यापन के लिए बीएलओ घर-घर जाकर उनके संबंधी से प्ररूप-7 एवं मृतक का मृत्यु प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेज प्राप्त कर विधिवत विलोपन के लिए कार्रवाई करेंगे। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति करते हुए उसकी अद्यतन सूची शीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। पुनरीक्षण अवधि में युवाओं, छूटे हुए अर्हता प्राप्त नागरिकों एवं महिलाओं को निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करने का भी अनुरोध किया। 18-19 युवा वर्ग (लड़का एवं लड़की) एवं नई बहुओं की सूची प्राप्त कर नाम निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने की पहल करने का भी अनुरोध किया। वैसे छात्र-छात्रा जो बिहार राज्य से बाहर अध्ययन कर रहें है उनके परिजनों से संपर्क स्थापित कर निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए सूची बीएलओ को उपलब्ध करा दिया जाने का अनुरोध किया। वैसे मतदान केन्द्रों को चिह्नित करने को कहां जहां लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत कम था। वहां मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाये जाने का निर्देश दिया। बछवाड़ा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में फार्म-6 की प्राप्ति बहुत कम रहने का मामला आया। चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा एवं बेगूसराय विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में फार्म-07 की प्राप्ति बहुत कम है। चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा एवं बेगूसराय विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में फार्म-08 की प्राप्ति बहुत कम है। बछवाड़ा व बेगूसराय विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में युवा मतदाताओं (18 से 19 आयु वर्ग) का नाम निर्वाचक सूची में बहुत कम पंजीकरण हुआ है। विशेष अभियान दिवस दो व तीन नवंबर को चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, बखरी में फार्म-6 की प्राप्ति बहुत कम होने का मामला आया। बैठक में डीएम तुषार सिंगला, एडीएम, जिला उप निर्वाचन अधिकारी, मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण आदि थे। कर्मियों को सभी घरों में पहुंच करने होंगे निर्वाचन कार्य बेगूसराय, हमारेप्रतिनिधि। आयुक्त संजय कुमार सिंह एवं डीएम तुषार सिंगला ने बलिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बड़ी बलिया में मतदान केंद्र संख्या 11, 13, 14, 14, 15 व 16 एवं सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लाखों में मतदान केन्द्र संख्या 203, 204, 205 एवं 206 का निरीक्षण किया। इस क्रम में अनुमंडल अधिकारी बलिया, उप निर्वाचन अधिकारी बेगूसराय, प्रखंड विकास अधिकारी बलिया एवं अन्य थे। आयुक्त ने कर्मियों से निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने एवं मृत्यु उपरांत नाम हटाने संबंधी कागजातों के बारे में पृच्छा की। संबंधित फार्म का अवलोकन किया गया। प्रत्येक घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने एवं मृत्यु उपरांत व्यक्तियों के नाम हटाने, दावा आपति संबंधी निराकरण करने का निर्देश दिया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि कर्मियों से इस आशय का प्रमाण-पत्र लिया जाय कि उन्होंने सारे घरों में जाकर निर्वाचन संबंधी कार्य को किया। एक भी घर छूटा नहीं है। प्रखंड विकास अधिकारी को कहा गया कि मीटिंग के द्वारा यहा उपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षण दें। अच्छे काम करने वाले कर्मियो को प्रशिस्त पत्र भी दें। बलिया से नि.सं. के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह एवं डीएम तुषार सिंगला के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया मध्य विद्यालय में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। वही निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को कई निर्देश भी दिये। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की कोताही, लापरवाही नहीं होना चाहिए। मतदाता का नाम जोड़ने को लेकर मतदान केंद्र पर रहकर या मतदाता के घर घर जाकर कार्य का निष्पादन करें। मुंगेर कमिश्नर के द्वारा निरीक्षण के दौरान डीएम तुषार सिंगला, बेगूसराय उप निर्वाचन अधिकारी मथुरा बारिक, बलिया एसडीओ रोहित कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, बीडीओ सन्नी कुमार, सुनील कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।