Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsViolence Erupts During Holi Celebrations in Gadhra Multiple Injuries Reported

ठकुरीचक में तीन व राजवाड़ा में एक जगह जमकर मारपीट

गढ़हरा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक में होली के दौरान तीन जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुईं। कई लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर विवाद का निपटारा किया। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 16 March 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
ठकुरीचक में तीन व राजवाड़ा में एक जगह जमकर मारपीट

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। होली खेलने के दौरान शुक्रवार को गढ़हरा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक में तीन जगहों व बारो गोढियारी टोला में एक जगह पर जमकर मारपीट की घटना हुई। इन घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं जो इलाजरत हैं। हालांकि, सूचना पाकर गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच विवाद का निपटारा किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठकुरीचक संतोषी माता मंदिर के पास हुई मारपीट की घटना में काउंटर केस दर्ज कराया गया है। होली के दिन गली में बाजा बजाने व 14 धुर जमीन के विवाद में मारपीट की घटना हुई। रामाश्रय महतो की पत्नी बादामी देवी ने शंकर महतो के पुत्र गणेश महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, राजवाड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर होली में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। अरुण पासवान के पुत्र अमन कुमार ने गढ़हरा थाना में चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया। उसने बताया कि कुछ लड़कों ने षड्यंत्र रचकर उसके साथ मारपीट की जिसमें उसका सिर फट गया। आंख के पास भी चोट आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।