ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के कर्मी को घेरा
साहेबपुरकमाल। थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के चकबारी टोला में बिजली मिस्त्री की लापरवाही से दर्जनों घरों में लगे पंखे, बल्ब व इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर बर्बाद हो गया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली कंपनी...
थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के चकबारी टोला में बिजली मिस्त्री की लापरवाही से दर्जनों घरों में लगे पंखे, बल्ब व इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर बर्बाद हो गया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली कंपनी के लाइनमेन की लापरवाही के कारण दर्जनों घर में लगे मुहल्ले के करीब-क़रीब सभी घरों में लगा बल्ब, पंखे व बिजली के लगे उपकरण जलकर बर्बाद हो गया। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने आये कंपनी के लाइनमेन को ग्रामीणों ने घेरकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा बिजली कंपनी के मिस्त्री को ग्रामीणों के बीच से निकाल मामले को शांत कराया। इधर, घटना को लेकर जेई राजीव रंजन कुमार ने बताया कि 440 वोल्ट के तार में 11 हजार वोल्ट का तार संपर्क में आ गया था जिसे दुरस्त कर लिया गया है और विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।