कोरोना वैक्सीन के अभाव के कारण टीकाकरण बाधित
नावकोठी। पीएचसी में कोरोना वैक्सीन का अभाव रहने के कारण टीकाकरण नहीं हो सका। इससे दर्जनों लोगों को वापस लौटना पड़ा। एक ओर राज्य प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के...
नावकोठी। पीएचसी में कोरोना वैक्सीन का अभाव रहने के कारण टीकाकरण नहीं हो सका। इससे दर्जनों लोगों को वापस लौटना पड़ा। एक ओर राज्य प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीका लेनी की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पीएचसी में कोरोना वैक्सीन नहीं रहने से दर्जनों लोगों के वैक्सीनेशन नहीं होने से लोगों में आक्रोश देखा गया।। समसा के मो ताहिर, विष्णुपुर के जमील अहमद, जमीला बीबी, रजाकपुर के होरिल पासवान, पहसारा के रीता देवी आदि ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए काफी परेशानी झेलकर टीका लेने के लिए पीएचसी आए । काफी इंतजार के बाद कर्मी ने बताया कि वैक्सीन समाप्त हो गया है। बिना टीका लिए निराश होकर बैरंग घर लौटना पड़ा। स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि जिला से वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की गई है।वैक्सीन की आपूर्ति होने के बाद टीकाकरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।