Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsUnseasonal rains caused water logging in many neighborhoods

बेमौसम बारिश से कई मुहल्ले में जलजमाव से फजीहत

खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि वर्षा के जलजमाव से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। समुचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 21 May 2021 07:50 PM
share Share
Follow Us on

खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि

गुरुवार को हुई मुसलाधार बारिश से क्षेत्र के कई मुहल्ले व कार्यालय परिसर में जलजमाव हो गया। कई गांव के दर्जनों घर में पानी घुस गया। वर्षा के जलजमाव से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। समुचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण खोदावन्दपुर थाना परिसर, सीएचसी परिसर सहित अन्य कार्यालय का परिसर जलमग्न हो गया। वहीं दूसरी ओर सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव के वार्ड नम्बर 5 निवासी मोहम्मद निजाम, अलाउद्दीन सहित आधे दर्जन लोगों के घर में वर्षा का पानी घुस गया। नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर एक तथा तीन, दौलतपुर के वार्ड नम्बर 7, मेघौल, बरियारपुर, सहित कई गांव के दर्जनों मुहल्ले जलमग्न हो गए। ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश ने ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। इस वर्षा ने पंचायती राज व्यवस्था की पोल खोल दी है। गांवों की गलियों में मुख्यमन्त्री गली-नाली योजना बेकार साबित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें