छठ पर्व पर भी स्वच्छता कर्मियों को नहीं मिला मानदेय
तेघड़ा में स्वच्छता कर्मियों को पिछले एक वर्ष से मानदेय नहीं मिला है। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते कर्मियों को काम करने में कठिनाई हो रही है। दुर्गापूजा से पहले बीडीओ ने आश्वासन दिया था कि...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बिना मानदेय के ही स्वच्छता कर्मी गांव को साफ रखने में तत्पर हैं। लेकिन, संवेदनहीन प्रशासनिक अधिकारी इस कार्य में लगे मजदूरों को मानदेय देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। प्रखंड की आठ पंचायतों में काम कर रहे स्वच्छता कर्मियों और पर्यवेक्षकों को मानदेय का इंतजार है। स्वच्छता पर्यवेक्षक नयानगर दुलारपुर निवासी हरिवंश कुमार ने बताया कि 15वीं वित्त आयोग के अनुसार सारे लोगों को मानदेय दिया जाना था। लेकिन, अब तक किसी अधिकारी ने इस संदर्भ में संज्ञान नहीं लिया है। दुर्गापूजा के पूर्व तेघड़ा बीडीओ द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि जल्द ही सभी स्वच्छता कर्मियों का मानदेय उनके खाते में भेज दिया जाएगा। दुर्गापूजा व दीपावली के बाद छठ भी बीतने को है परंतु अब तक स्वच्छता कर्मियों के खाते में कोई राशि नहीं भेजी गई। हरिवंश कुमार ने बताया कि अधिकारियों की मनमानी से स्वच्छता पर्यवेक्षकों को कर्मियों द्वारा कार्य करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। तेघड़ा विकास समिति से जुड़े सुनील कुंवर तथा शशिभूषण भारद्वाज ने अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी जताई है। कहा है कि इनका मानदेय जल्द नहीं दिया गया तो वे लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बीडीओ ने बताया कि कुछ परेशानी के कारण उनका भुगतान नहीं हो पाया है। जल्द ही उनका मानदेय मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।