परोड़ा गांव का जोगा बाबू टोला पोखर हिन्दु-मुस्लिम सद्भावना का प्रतीक
छठ पर्व की तैयारियों के तहत छौड़ाही के परोड़ा गांव में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने मिलकर छठ घाटों की साफ-सफाई और सजावट का कार्य किया। पिछले 10 वर्षों से मुस्लिम समुदाय सक्रिय रूप से छठ पूजा सेवा समिति में...
छौड़ाही, निज संवाददाता। महापर्व छठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाइटिंग व सजावट का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रखंड के परोड़ा गांव की जोगा बाबू टोला पोखर हिन्दु-मुस्लिम सांप्रदायिक सद्भावना का प्रतीक बना है। यहां छठ पर्व की लोक गीतों के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग बीती 10 वर्षो से छठ घाटों की साफ सफाई, पंडाल निर्माण, लाइटिंग समेत अन्य कार्यों में अपनी भागीदारी देते हैं। परोड़ा छठ पूजा सेवा समिति में दोनों समुदाय से जुड़े लोग वर्षो से यहां स्वच्छता कार्यक्रम संभाले हुए हैं। इस क्रम में बुधवार को छठ पूजा समिति के संयोजक शेख फूलहसन के नेतृत्व में स्थानीय लोग नरेश सहनी, संजय सहनी,रामकुमार,अमरजीत सहनी, मो. मंजूर, मो. मुस्लिम, मो.अली हसन, मो.असलम, संजय सहनी आदि ने जोगा बाबू टोला पोखर,की साफ-सफाई की। बांस बल्ला लगाया। छठ पूजा समिति के संयोजक फूल हसन ने बताया कि पोखर पर बीते 10 वर्षो से सूर्यदेव व छठ मैया की प्रतिमा बनाई जाती है। मुस्लिम समुदाय के लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग के साथ-साथ श्रम दान भी करते हैं। छठ घाट के चारों और रंगबिरंगी लाइट, समूचे गांव में जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर घाटों को सजाया जाता है। दोनों समुदाय के सहयोग से महेशपुरा, ब्रह्मपुरा, डुमरी, जोगा बाबू टोला के छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पथ पर रोशनी व साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।