Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsUCO Bank s Financial Performance in FY 2024-25 12 28 Growth in Total Business

वर्ष 2024 में शानदार रहा यूको बैंक का वित्तीय प्रदर्शन: अश्विनी

पर्सनाल्टी फोटो: अश्विनी कुमार त्तीय प्रदर्शन शानदार रहा। वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय तिमाही के वित्तीय परिणाम के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दे

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 21 Jan 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
वर्ष 2024 में शानदार रहा यूको बैंक का वित्तीय प्रदर्शन: अश्विनी

बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। वर्ष 2024 में यूको बैंक का वित्तीय प्रदर्शन शानदार रहा। वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय तिमाही के वित्तीय परिणाम के मुख्य बिंदुओं की जानकारी देते हुए यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि कुल करोबार वर्ष-दर-वर्ष 12.28% बढ़कर रुपये 488,911 करोड़ हो गया जिसमें सकल अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 16.44% बढ़कर रुपये 208,655 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 9.36% बढ़कर रुपये 280,256 करोड़ हो गया। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दी गई जानकारी साझा करते हुए अंचल प्रमुख श्री जावेद ने बताया कि रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई (आरएएम) क्षेत्रों में अग्रि‌म- बैंक का आरएएम संविभाग वर्ष-दर-वर्ष 22.01 % बढ़कर रुपये 114,350 करोड़ हो गया जिसमें रिटेल अग्रिम ने 31.01%, कृषि अग्रिम ने 20.04% तथा एमएसएमई अग्रिम ने 12.75% की वर्ष दर वर्ष वृद्धि दर्ज की। वहीं, 31 दिसंबर 2024 को सकल एनपीए 94 बीपीएस घटकर 2.91% हो गया जबकि निवल एनपीए 35 बीपीएस घटकर 0.63% हो गया। पूंजी पर्याप्तता अनुपात यानी सीआरएआर 16.25% हो गया। बैंक का नेट प्रॉफिट 639 करोड़ रहा। बिजनेस प्रति कर्मचारी 22.98 करोड़ रहा। जोनल हेड ने बताया कि बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फूड डिलीवरी एप्प जोमैटो और स्विगी से भी टायअप किया है जिसमें ग्राहकों को बैंक के डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर छूट का प्रवधान किया गया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए बैंक द्वारा ◆22000 पेड़ लगाये गए। ◆प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 23 करोड़ का ऋण दिया गया। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हेकिल के तहत 62 करोड़ का ऋण दिया गया है। इसके अलावा बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बैंक के 83वें स्थापना दिवस पर 1418 यूनिट रक्तदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें