समाज के विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण: जोनल हेड
बॉटम:::::::बुक अपडेट ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा से जुड़कर सुविधाओं का लें लाभ फ़ोटो नं. 02, बारो बाजार स्थित फूलो चौक के पास नए परिसर में यूको बैंक की शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते जो
गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। समाज के विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। व्यक्तिगत बचत के साथ ही लोगों को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजना का लाभ भी बैंक के माध्यम से ही मिलता है। इसके अलावा रोजी-रोजगार के लिए जरुरतमंदों को वित्तीय सहायता देकर भी बैंक समाज व राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाता है। ये बातें गुरुवार को जिले के अग्रणी यूको बैंक के जोनल हेड जावेद ने बारो बाजार स्थित फूलो चौक के पास नए परिसर में यूको बैंक की शाखा के उद्घाटन के मौके पर मौजूद गणमान्य को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि बैंक के आम उपभोक्ताओं की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए यूको बैंक की बारो शाखा का स्थानांतरण करीब 42 साल बाद फूलो चौक बारो के पास किया गया है। अतिथियों का स्वागत करते हुए शाखा प्रबंधक माधव कुमार झा ने बताया कि नए स्थान पर खुले नवनिर्मित भवन सह एटीएम रूम का उद्घाटन सहायक महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख श्री जावेद ने किया है। इस अवसर पर डिप्टी जोनल हेड प्रमोद कुमार, सौरभ कुमार, ओम प्रकाश नारायण, लालबाबू चौधरी, आशीष कुमार आदि मौजूद थे। अंचल प्रमुख ने कहा कि यूको बैंक अपने ग्राहकों को उत्तम सेवाएँ प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इस शाखा में अब पासबुक प्रिंटिंग कियोस्क मशीन द्वारा ग्राहक स्वयं कर पाएंगे। बैंक की होम लोन, कार लोन एवं ऋण की अन्य योजनाओं के साथ डिजिटल व ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से सभी ग्राहकों को अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने की बात कही। मौके पर पेंशनर्स एसोसिएशन के जोनल सहायक सचिव लाल बहादुर महतो को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कर्मचारियों की कमी को दूर करने, गढ़हरा में एक एटीएम खुलवाने समेत अन्य मांगों से अवगत कराया। मौजूद अधिकारियों ने बैंक से जुड़ी समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर मो. ताजवर, मनोज कुमार, मो. सुल्तान, मो. सोनू, अरविंद राय, भुनेश्वर राय, मो. साजिद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।