Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsUCO Bank Empowers Youth with Financial Assistance and Training in Begusarai

राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा रहा यूको बैंक: जावेद

बॉटम:::::::: युवाओं को रोजी-रोजगार के लिए ट्रेनिंग देने के साथ ही उन्हें उद्योग-धंधा लगाने के लिए प्रेरित कर जिले के अग्रणी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 6 Jan 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवाओं को रोजी-रोजगार के लिए ट्रेनिंग देने के साथ ही उन्हें उद्योग-धंधा लगाने के लिए प्रेरित कर जिले के अग्रणी बैंक की भूमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए यूको बैंक जरुरतमंदों को ससमय वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करा है। आज के दौर में लोन की प्रक्रिया को इतना आसान बना दिया गया है कि लोगों को इसके लिए भटकने की जरूरत नहीं रह गई है। बेगूसराय स्थित अंचल कार्यालय में एक ही छत के नीचे त्वरित गति से प्रक्रिया पूरी कर लोन देने के लिए नयी व्यवस्था की गई है। इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। ये बातें यूको बैंक के जोनल हेड श्री जावेद ने सोमवार को अंचल कार्यालय परिसर में स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बैंक से जुड़े सभी कर्मी और अधिकारी अपने कर्तव्य का सम्यक निर्वहन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं। बैंक से वित्तीय सहायता लेकर उद्योग-धंधा स्थापित करने वाले समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बेगूसराय में भी बहुत से ऐसे उद्यमी हैं जिन्होंने अपने कारोबार के जरिये सैकड़ों लोगों को रोजगार का अवसर मुहैया कराया है। इससे पहले जोनल हेड ने भव्य रूप से की गई सजावट के बीच उत्सवी माहौल में यूको बैंक अंचल कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों, बैंक से जुड़े वकील, रिकवरी एजेंट, कॉरपोरेट बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के साथ केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया। यूको बैंक की ओर से कंकौल के पास संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में उपअंचल प्रमुख प्रमोद कुमार, मुख्य प्रबंधक अनिल सलारिया, स्तुति कुमारी, अपूर्व कर्ण, सुशील कुमार गुप्ता, नील कमल, अमन कुमार, सौरभ, अमितांशु, अभिषेक, मनीष, आशीष, वैभव, पीयूष, ओम प्रकाश नारायण, राजीव कुमार, गौतम, विकास राज, अमृता प्रीतम, अभिजीत गिरि, सुशांतु, दीपक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें