छौड़ाही: यूको बैंक ने मनाया स्थापना दिवस
छौड़ाही में यूको बैंक की 83वीं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई गई। बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गणमान्य लोगों के साथ केक काटकर खुशी मनाई। शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 70...
छौड़ाही। प्रखंड के छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक की शाखा में सोमवार को बैंक का 83वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों व कर्मियों ने साज-सज्जा के बीच सजाकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों संग केक काटकर स्थापना दिवस की खुशियां साझा की। शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि 83वें स्थापना दिवस पर छौड़ाही यूको बैंक की शाखा के तहत लगभग 70 हजार से अधिक संतुष्ट खाताधारक हैं। मौके पर सहायक प्रबंधक प्रियांशु कुमार, अर्पण आशीष, अमित कुमार, सन्नी कुमार, फूल कुमारी, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, हरेराम महतो आदि थे। (एसं)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।