बेगूसराय: आम के बगीचे में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, शव को छिपाने का किया प्रयास
बिहार के बेगूसराय जिले में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात गढ़हरा ओपी के ठकुरीचक में हुई, जहां आम के बगीचे में अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को...
बिहार के बेगूसराय जिले में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात गढ़हरा ओपी के ठकुरीचक में हुई, जहां आम के बगीचे में अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गढ्ढे में रखकर उसे छिपाने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलने पर जब गढ़हरा ओपीयक्ष रंजन कुमार ठाकुर, बरौनी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, जीरोमाइल थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, एफसीआई ओपीध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, इंस्पेक्टर अच्छेलाल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को गाड़ी पर रखकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे, तो परिजनों व ग्रामीणों ने जीरोमाइल गोलंबर पर शव रखकर घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
करीब ढ़ाई घंटे के बाद सदर एसडीपीओ राजन सिंन्हा ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के मौसरे भाई बेगूसराय सदानंदपुर निवासी गोलू कुमार ने बताया कि बीहट का ऋषभ व गढ़हरा का यशराज उसके भाई को घर से बुलाकर ले गया और ठकुरीचक स्थित एक गाछी में उसे शराब पिलाकर बदमाशों ने सौरभ व यशराज की हत्या कर दी। बीहट के ऋषभ के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की।
घटना के संबंध में मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। ऋषभ घटनास्थल पर से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी। हलांकि गढ़हरा ओपी पुलिस ऋषभ से घटना के बाबत आवश्यक पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस घटना के चश्मदीद ऋषभ से पूछताछ कर रही है।
यशराज के विरूद्ध गढ़हरा ओपी में कई मामले दर्ज
गढ़हरा के सिंकदर सिंह का पुत्र व बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार सिंह का भतीजा यशराज के विरूद्ध गढ़हरा ओपी मे कई मामले दर्ज हैं। तीन वर्ष पहले गढ़हरा कॉलोनी में अपराध की योजना बनाते हुए पिस्तौल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा था यशराज। पुलिस ने उक्त मामले में उसे जेल भी भेजा था। ओपीध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि एक वर्ष पूर्व घर में कार्बाइन लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। वार्ड पार्षद सुधीर सिंह के भतीजे के साथ की गयी मारपीट के मामले में भी यशराज नामजद था। गढ़हरा ओपी में दर्ज एक आपराधिक मामले में यशराज के पिता का नाम धर्मेन्द्र कुमार सिंह दर्ज है। गढ़हरा के लोगों ने बताया कि धमेन्द्र कुमार सिंह अपने भाई के इकलौते पुत्र यशराज को गोद भी ले रखा था। दूसरी ओर जीरोमाइल ओपीध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीहट गुरूदासपुर टोला का सौरभ कुमार को एक बार उत्पाइ विभाग के अधिकारी शराब के कारोबार के मामले में जेल भेज चुके हैं।
दिनदहाड़े घटना को लेकर लोगों में दिखा जबर्दस्त आक्रोश
गढ़हरा ओपी के ठकुरीचक में दिनदहाड़े दो युवकों की हत्या को लेकर परिजनों तथा ग्रामीणों में गढ़हरा ओपी पुलिस को लेकर जबर्दस्त गुस्सा देखने को मिला। मृतक सौरभ के चचेरे भाई ने बताया कि घटना के समय गढ़हरा ओपी की पुलिस घटनास्थल से महज चंद कदम की दूरी पर गश्ती कर रही थी। बदमाश आराम से दोनों की हत्या कर शव को गढ्ढू में झाड़ी के नीचे छिपाकर भाग गये। घटना की दोनों युवकों के परिजनों में से कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। दोनों युवकों के परिजन जीरोमाइल में शव से लिपटकर विलाप कर रहे थे। सौरभ के मौसेरे भाई ने बताया कि सौरभ के दोस्त ऋषभ से घटना में शामिल सभी बदमाशों के बारे में पता चल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।