Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTruck Owners in Begusarai to Strike Against Mining Law 2024 Reforms

माइनिंग कानून में सुधार सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर ठप करेंगे ढुलाई

बेगूसराय जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय जीरोमाइल में बेगूसराय ट्रक ऑनर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद प्रतिनिधि। बीहट, निज संवा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 22 Feb 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
माइनिंग कानून में सुधार सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर ठप करेंगे ढुलाई

बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में माइनिंग कानून 2024 में सुधार समेत 18 सूत्री मांगों को लेकर 2 एवं 3 मार्च को खनिज पदार्थों (बालू, गिट्टी एवं मिट्टी) की ढ़ुलाई ठप रखने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह ने की। जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने माइनिंग कानून 2024 को ट्रक परिचालन के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए घातक करार देते हुए इसमें सुधार की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार राज्य ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर बेगूसराय जिला के ट्रक ऑनर एसोसिएशन भी 2 एवं 3 मार्च को खनिज पदार्थो की ढ़ुलाई बंद रखेंगे। उनकी मांगों में जुर्माना राशि चार गुणा करने पर पुनर्विचार, क्षमतानुसार माइनिंग चालान लेकर चलने वाले वाहनों को जुर्माना से मुक्त रखने, सकल वाहन भार में पांच प्रतिशत अनुग्रह का प्रावधान माइनिंग में लागू करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। ट्रक ऑनरों ने कहा कि 2 और 3 मार्च के सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार यदि ट्रक ऑनर एसोसिएशन की मांगों को मंजूर करने की दिशा में सकरात्मक पहल शुरू नहीं करती है तो आगे माइनिंग क्षेत्र में ट्रकों का परिचालन बेमियादी समय के लिए ठप किया जायेगा। हड़ताल को सफल करने के लिए ट्रक ऑनरों की एक समिति का गठन किया गया है जो ट्रक मालिकों से संपर्क कर हड़ताल का समर्थन करने की अपील करेंगे। उपाध्यक्ष रामसेवक सिंह तथा रंजीत सिंह ने कहा कि माननिंग कानून 2024 के जरिये सरकार ट्रक ऑनरों का शोषण कर रही है। मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री विकास कुमार, मंत्री गुनीश कुमार, सचिव अनीश कुमार, मीडिया प्रभारी रोहित कुमार, रामइकबाल चौधरी, ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें