जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बीहट। निज संवाददाता अंचल के बैनर तले अंचल अध्यक्ष अविनाश कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था मध्य विद्यालय बीहट परिसर से निकलकर बीहट बाजार स्थित शहीद स्मारक तक पहुंचा। तेघड़ा विधायक ने कहा कि...
बीहट। निज संवाददाता
कैडिल मार्च के जरिये ऑल इंडिया स्टूडेन्ट फेडरेशन के कार्यकर्ताओ ने जालियाबाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ऑल इडिया स्टूडेन्ट फेडरेशन के बरौनी अंचल के बैनर तले अंचल अध्यक्ष अविनाश कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था मध्य विद्यालय बीहट परिसर से निकलकर बीहट बाजार स्थित शहीद स्मारक तक पहुंचा। तेघड़ा विधायक ने कहा कि देश के कुर्बान होने वाले शहीदों को याद करना हमें हमारी विरासत को जिंदा रखने की पहल है। शहीदों के बताये मार्ग पर चलकर ही शोषणविहीन समतामूलक समाज निर्माण संभव है। अंचल अध्यक्ष अविनाश कौशिक ने कहा जालियाबाला बाग मेंे अंग्रेज हुकुमत के बर्बरतापूर्ण रवैये का शिकार हुए लोगों की शहादत ने देश की आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर साबित हुआ था और आजादी का संघर्ष उस समय और तेज हो गया था। मौके पर सौरभ कुमार, नन्हे जैदी, बबलू कुमार, चंदन कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।