जयंती पर याद किये गये शहीद रामानुग्रह सिंह
बीहट में शहीद रामानुग्रह सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कला केन्द्र परिवार ने उनके चित्र और प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कला केन्द्र के 50 वर्ष पूरे होने पर 2027 में नाट्य महोत्सव का...
बीहट। जयंती पर शहीद रामानुग्रह सिंह याद किये गये। शहीद रामानुग्रह सिंह कलाकेन्द्र परिवार के सदस्यों ने कलाकेन्द्र कार्यालय स्थित रामानुग्रह सिंह के तैल चित्र पर तथा शहीद रामानुग्रह सिंह द्वार पर स्थित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कला केन्द्र के सदस्य रामविलास सिंह, वीरेन्द्र कुमार छोटे, संजय कुमार ललन समेत अन्य ने बताया कि शहीद रामानुग्रह सिंह कलाकेन्द्र की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर वर्ष 2027 में नाट्य महोत्सव का आयोजन होगा। शहीद रामानुग्रह सिंह कला केन्द्र पर्शियन शैली के नाटकों का मंचन शहीद रामानुग्रह सिंहकी जयंती पर करता आ रहा है। हालांकि, विगत कई वर्षों से नाटकों का मंचन बंद है। मौके पर अशोक कुमार सिंह, दिनेश सिंह दीना, दिलीप कुमार, मदन मुरारी, मन्नू कुमार, पन्नालाल समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।