धर्मशाला के लिए 10 पंखा दिया
बीहट नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में निओ कार्बन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक राज कुमार सिंह राजू की 106 वर्षीय माता स्मृतिशेष ओरहुल देवी को भजन के जरिए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन...

बीहट। बीहट नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 मसनदपुर टोला निवासी निओ कार्बन प्राइवेट लिमिटेड ठकुरीचक बरौनी के प्रबंधक राज कुमार सिंह राजू की 106 वर्षीय माता स्मृतिशेष ओरहुल देवी के द्धादश कर्म पर भजन के जरिए श्रद्धांजलि दी गई। साधु संतों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। लोगों ने तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर माता ओरहुल देवी की स्मृति में सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर बीहट द्वारा निर्मित धर्मशाला निर्माण हेतु दस सिलिंग पंखा राजकुमार सिंह राजू के हाथों मंदिर समिति को प्रदान किया गया।मौके पर महामंडलेश्वर मौनी बाबा, तीर्थराज प्रयाग श्रीमहंथ श्रीगोपाल दास जी,श्रीबिरजू दास, श्रीजयराम दास, श्रीकिशोरीशरण, श्रीरघुवीर दास, श्रीजयराम दास, श्रीराम भूषण दास, श्री बलराम दास,श्री रामकिशोर दास समेत अन्य मौजूद थे।
गायक मुकेश झा के टीम के कलाकारों ने भजन और निर्गुण गीतों के जरिए श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।