Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTransparency in PM Awas Yojana Survey Meeting Held in Chhaudah

पीएम आवास योजना के विशेष सर्वेक्षण की हुई समीक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना के विशेष सर्वेक्षण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को छौड़ाही के प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गई। बीडीओ रामपुकार यादव ने बताया कि सर्वेक्षण 10 जनवरी से शुरू होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 17 Feb 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास योजना के विशेष सर्वेक्षण की हुई समीक्षा

छौड़ाही, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवाज योजना के विशेष सर्वेक्षण में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गई। बीडीओ रामपुकार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वेयर सह आवास सहायक, रोजगार सेवक व विकास मित्रों ने भाग लिया। बीडीओ ने बताया कि 10 जनवरी से पीएम आवास योजना का सर्वेक्षण किया जा रहा है जो आगामी मार्च तक जारी रहेगा। सर्वेयर पंचायत के विकास मित्र से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम अनुसूचित जाति व जनजाति के योग्य लाभार्थियों का सर्वेक्षण कर प्रमाणपत्र जमा करें। तत्पश्चात अन्य जाति के वाजिब लाभुकों के चयन में पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण कर उनका नाम जोड़ने की प्रकिया पूरी करें। बताया कि सर्वेक्षण में कोताही बरतने पर सर्वेयर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बिपिन कुमार, देवेंद्र कुमार, अनमोल कुमार, कुमुद कुमार, उपेन्द्र झा, पप्पू कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, कैलाश राम, सिकंदर कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें