Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायTraining given for operation and maintenance of Anganwadi centers

आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और रखरखाव की दी गई ट्रेनिंग 

नवसृजित आंगनबाड़ी केंद्रों पर नव चयनित सेविका व सहायिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय में शुरू हुआ। इसमें नव चयनित सेविका-सहायिका को प्रशिक्षण के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 15 Feb 2020 07:53 PM
share Share

नवसृजित आंगनबाड़ी केंद्रों पर नव चयनित सेविका व सहायिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय में शुरू हुआ। इसमें नव चयनित सेविका-सहायिका को प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के रखरखाव और संचालन के संदर्भ में बताया गया। साफ सफाई, मीनू चार्ट के अनुसार बच्चों को भोजन के विषय में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षक केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर सज्जन कुमार ने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शिक्षा के साथ साथ उसके रहन सहन, पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पोषक क्षेत्र का सर्वे कैसे किया जाए जिससे एक भी घर न छूटे इसके बारे में पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी ने सेविकाओं को ट्रेनिंग दी। सर्वे के बाद पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम को लागू किया जाएगा। इन सभी नव चयनित सेविकाओं को जल्द ही मोबाइल से भी लैस किया जाएगा। इसमें नव चयनित 41 सेविका और 42 सहायिका को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण में पुष्पा कुमारी, प्रखंड समन्वयक फरहत जहां, कैश कोऑर्डिनेटर केशव कुमार, मुरारी कुमार आदि थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें