घर-घर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम 20 से
बेगूसराय के सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक और अनुश्रवण सहायक को प्रशिक्षण दिया गया। 17 से 19 नवंबर तक आशा...
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभाकक्ष में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इसमें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक को प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन के द्वारा 17 से 19 नवंबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आशा का प्रशिक्षण आयोजित कर उनका ऑपरेटर आईडी क्रिएट करने का निर्देश दिया गया। आशा कार्यकर्ताओं को प्रति अनुमोदित आयुष्मान कार्ड पांच रुपये का भुगतान किया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 20 नवंबर से घर-घर जाकर सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।