सड़क हादसे में नावकोठी के युवक की मौत
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। ... लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 112 पुलिस टीम ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवक कहीं
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मालती-भगवानपुर पीडब्ल्यूडी पथ पर मंगलवार को लगभग नौ बजे रात्री में बाइक सवार की मौत सड़क के किनारे लगे पोल से टकरा कर हो गई। घटना की जानकारी तेघड़ा के 112 टीम को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर युवक को भगवानपुर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 112 पुलिस टीम ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवक कहीं जाने के क्रम में रामपुर और बाघमारा के बीच एक पोल से टकरा गया। घायल अवस्था में उसे भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बची। घायल युवक को होश में आने की प्रतीक्षा की जा रही है। मृत युवक के मोबाइल से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के कुछ देर बाद मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बागर निवासी रंजीत सहनी के 32 वर्षीय पुत्र अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।