शाम्हो: आग से झुलसे बच्चे की इलाज के दौरान मौत
सिंघौल के सोनवर्षा तिलाठी में 31 मार्च को हुई अगलगी में नंदन कुमार का तीन वर्षीय पुत्र शुभम झुलस गया। गंभीर स्थिति में बच्चे का इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा था, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई।...

सिंघौल, निज संवाददाता। शाम्हो प्रखंड के सोनवर्षा तिलाठी में 31 मार्च को हुई अगलगी की घटना में एक अस्थायी डेरा के जलने से नंदन कुमार व उसका पुत्र तीन वर्षीय शुभम कुमार झुलस गए थे। गंभीर अवस्था में पिछले आठ दिन से पटना के एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा था जहां सोमवार को बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सोनवर्षा आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि उक्त घटना में एक गाय, अनाज व झोपड़ी समेत लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार ने किसी तरह अपने बच्चे का इलाज पटना में कराया। इसके बावजूद बच्चे को नहीं बचाया जा सका। प्रशासन से नहीं मिली मदद शाम्हो क्षेत्र के जिला पार्षद अमित कुमार ने कहा कि बच्चे की मौत की खबर पाकर मर्माहत हैं। बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। उन्होंने कहा कि आगलगी की घटना के बाद ही उन्होंने प्रशासन से बच्चे के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की थी लेकिन आठ दिन बीतने के बावजूद पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिली है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रखंड व जिला के अधिकारियों को संवेदनशील बनने और पीड़ित परिवार को मदद देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।