मुंडन संस्कार में शामिल होने ससुराल आए युवक की करंट लगने से मौत, विरोध में एनएच जाम
लीड पेज 5:::::::::::लगने से युवक की मौत होने के बाद एनएच-28 पर जमा ग्रामीण और परिवार के सदस्य। तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मुंडन
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मुंडन संस्कार में शामिल होने ससुराल रातगांव आए युवक की मौत करंट लगने से हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 जाम कर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। दूसरी ओर युवक की मौत के बाद मुंडन संस्कार की खुशी के माहौल में अचानक कोहराम मच गया। हालांकि, प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देकर एनएच जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जल्द ही जाम को हटा दिया गया। रातगांव के लोगों का कहना है कि रातगांव में बटोरन पासवान के घर मुंडन को लेकर चारों ओर खुशियां थी लेकिन इस दर्दनाक घटना के बाद अचानक माहौल गमगीन हो गया। मुंडन के गीत के बीच अचानक चीत्कार की गूंज से पूरा गांव गमगीन हो गया। बुधवार को बटोरन पासवान के पौत्र व कैलाश पासवान के पुत्रों के मुंडन संस्कार को लेकर सिमरिया जाने की तैयारी में लोग बस में सवार होकर निकले। लेकिन, घर से कुछ दूरी पर ही गुप्ता बांध के पास बटोरन पासवान के दामाद अखिलेश पासवान वहां कम ऊंचाई पर लटक रहे बिजली तार के संपर्क में आ गए जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बस में बैठे लोग आनन-फानन में इधर उधर भागने लगे। जैसे तैसे बिजली तार को हटाया गया। लेकिन, तब तक 27 वर्षीय उक्त युवक अखिलेश पासवान की मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए पेठियागाछी के समीप एनएच-28 पर शव को रखकर सड़क जाम कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया। बताया जाता है कि लगभग एक घंटे एनएच जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।