Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Drowning Incident Claims Life of Young Man in Ganga River

गंगा नदी में स्नान करने के दौरान युवक डूबा, मौत

सोमवार को साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के फुलमलिक गांव के पास गंगा नदी में स्नान करते समय 21 वर्षीय आदित्य कुमार की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने साथी के साथ स्नान कर रहा था, जब दोनों गहरे पानी में चले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 17 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
गंगा नदी में स्नान करने के दौरान युवक डूबा, मौत

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। सोमवार को थाना क्षेत्र के फुलमलिक गांव के समीप स्थित गंगा नदी घाट पर स्नान करने के दौरान नदी में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गांव निवासी रंजीत पटेल के 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रुप में की गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने एक साथी के साथ उक्त घाट पर गंगा नदी में स्नान कर रहा था। इसी क्रम में दोनों युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस पर आसपास पशुचारा काट रहे किसानों की नजर डूब रहे दोनों युवकों पर पड़ी और वे लोग युवकों के बचाव में आगे आये लेकिन जब तक किसान दोनों युवकों के बचाव में आगे आये तब तक एक युवक गहरे पानी में चला गया जबकि दूसरे युवक को किसानों ने डूबने से बचा लिया। इधर, युवक के डूबने की खबर मिलते ही दर्जनों ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद डूबे युवक के शव को गंगा नदी से बरामद किया गया। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें