Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Drowning Incident 18-Year-Old Aditya Kumar Dies During Ganga Bathing in Simaria

गंगा स्नान के क्रम में डूबने से पॉलिटेकनिक के छात्र की मौतई सिमरिया गंगा में स्नान के क्रम में डूबता है तो सर्च अभियान के लिए लोगों को ही पेट्रोल देना पड़ता है।

गंगा स्नान के क्रम में डूबने से पॉलिटेकनिक के छात्र की मौत गंगा स्नान के क्रम में डूबने से पॉलिटेकनिक के छात्र की मौत परिजनों के क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन बीहट। निज संवाददाता। चचेरे चाचा के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान के क्रम में डूबने से पॉलिटेकनिक के छात्र की मौतई सिमरिया गंगा में स्नान के क्रम में डूबता है तो सर्च अभियान के लिए लोगों को ही पेट्रोल देना पड़ता है।

बीहट। निज संवाददाता चचेरे चाचा के साथ सिमरिया में गंगा स्नान के क्रम में बीहट गुरूदासपुर टोला (वार्ड-33) निवासी कुंदन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की डूबने से मौत हो गई। करीब छह घंटें के बाद आदित्य का शव बाहर निकाला जा सका। आदित्य बेगूसराय पॉलिटेकनिक का छात्र था। डूबने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के क्रंदन से मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया। आदित्य अपने चचेरे चाचा आर्मीमेन बमबम कुमार के साथ गंगा स्नान कर रहा था। तभी चाचा ने आदित्य को डूबते देख हल्ला करना शुरू किया गया। गंगातट पर मौजूद एसडीआरएफ तमाशबीन बनी रही। परिजनों ने जब गंगातट पर मौजूद एसडीआरएफ से सर्च अभियान चलाने की मांग की तो एसडीआरएफ के अधिकारी ने पेट्रोल नहीं रहने के कारण सर्च अभियान चलाने में असमर्थता जाहिर की। गोताखोर भी थोड़ी ही देर में ऑक्सीजन खत्म होने की बात कहकर सर्च अभियान को रोक दिया। खरीब दो घंटें के बाद पेट्रोल परिजनों के द्वारा देने तथा गोताखोर को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर सर्च अभियान चला और करीब चार घंटें के सर्च अभियान के बाद डूबे आदित्य के शव को बाहर निकाला जा सका। चकिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, सदर एसडीओ राजीव कुमार, सीओ सूरजकांत समेत अन्य लोग पहुंचे और तब जाकर सर्च अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ अगर तत्क्षण कारवाई करता तो संभव था कि आदित्य की जान बच जाती- सिमरिया गंगा में डूबने से आदित्य की मौत को लेकर परिजनों तथा बीहट के ग्रामीणों ने एसडीआरएफ पर तमाशबीन बने रहने का आरोप लगाया है। मृतक के चचेरे चाचा नीरज कुमार, ग्रामीण बरूण कुमार, संजय कुमार आदि ने बताया कि आदित्य को डूबते देख उसके चाचा बमबम ने हल्ला किया। ठीक सामने एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी। टीम तमाशबीन बनी रही। परिजनों ने जब सर्च अभियान चलाने का आग्रह किया तो वोट के लिए पेट्रोल नहीं रहने की बात कही गई। परिजनों ने कहा कि जब गंगा तट पर डूबते को बचाने के लिए एसडीआरएफ तथा गोताखोर तैनात हैं तो उन्हें जरूरी सुविधा भी उपलब्ध रहना चाहिए। सब सुविधा ही नहीं तो फिर गंगाघाट पर एसडीआरएफ या फिर गोताखोरों की तैनाती का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर जब कोई सिमरिया गंगा में स्नान के क्रम में डूबता है तो सर्च अभियान के लिए लोगों को ही पेट्रोल देना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें