मिर्गी के दौरे से महिला की गई जान
मंझौल के वार्ड 10 में 21 वर्षीय अमृता देवी की मौत मिर्गी के दौरे से हो गई। वह घर में अकेली थी जबकि उसकी सास मवेशियों के पास गई थी। अचानक दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। पति परदेस में है और परिवार को...
मंझौल। थाना क्षेत्र स्थित मंझौल पंचायत-तीन वार्ड 10 निवासी चुनचुन तांती की 21 वर्षीया पत्नी अमृता देवी की मौत सोमवार को मिर्गी के दौरे से हो गयी। परिजनों के अनुसार सोमवार को उक्त महिला अपने घर में अकेली थी और उसकी सास डेरा पर मवेशी देखने गयी थी। महिला का पति परदेस में रहता है। इसी दौरान अचानक उसे मिर्गी का दौरा आया। अगल बगल कोई नहीं होने के कारण मिर्गी के तेज दौरे ने महिला को मौत की नींद सुला दिया। पड़ोस के लोगों को जानकारी होने पर उसके परिजन को जानकारी दी गई। मंझौल थाना को सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त महिला के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। उक्त महिला की शादी कुछ वर्ष पूर्व ही हुई थी। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतका के माता-पिता ने बताया कि बचपन से ही उसे मिर्गी का दौरा आता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।