Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Death of 21-Year-Old Amrita Devi Due to Seizure in Manjhaul

मिर्गी के दौरे से महिला की गई जान

मंझौल के वार्ड 10 में 21 वर्षीय अमृता देवी की मौत मिर्गी के दौरे से हो गई। वह घर में अकेली थी जबकि उसकी सास मवेशियों के पास गई थी। अचानक दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। पति परदेस में है और परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 17 Dec 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल। थाना क्षेत्र स्थित मंझौल पंचायत-तीन वार्ड 10 निवासी चुनचुन तांती की 21 वर्षीया पत्नी अमृता देवी की मौत सोमवार को मिर्गी के दौरे से हो गयी। परिजनों के अनुसार सोमवार को उक्त महिला अपने घर में अकेली थी और उसकी सास डेरा पर मवेशी देखने गयी थी। महिला का पति परदेस में रहता है। इसी दौरान अचानक उसे मिर्गी का दौरा आया। अगल बगल कोई नहीं होने के कारण मिर्गी के तेज दौरे ने महिला को मौत की नींद सुला दिया। पड़ोस के लोगों को जानकारी होने पर उसके परिजन को जानकारी दी गई। मंझौल थाना को सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त महिला के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। उक्त महिला की शादी कुछ वर्ष पूर्व ही हुई थी। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतका के माता-पिता ने बताया कि बचपन से ही उसे मिर्गी का दौरा आता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें