Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Death of 19-Year-Old Girl in Bihar Possible Suicide Investigation

फंदे से लटका मिला युवती का शव

साहेबपुरकमाल के हीराटोल गांव में 19 वर्षीय वर्षा कुमारी का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम जब वे खेत से लौटे तो उन्हें वर्षा का शव मिला। पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 11 Jan 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on

साहेबपुरकमाल। थाना क्षेत्र के हीराटोल गांव निवासी वीरबल यादव की 19 वर्षीया पुत्री वर्षा कुमारी का फंदे से लटका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की। इधर, परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम घर के लोग जब खेत से लौटे तो पुत्री को गले में लगे फंदा से लटका देखा। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मृतका की माता ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि उसकी पुत्री की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें