Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Car Accident in Manjhaul One Dead and Four Injured

मां का दाह संस्कार कर लौट रहे पुत्र की कार दुर्घटना में मौत

लीड पेज 3:::::::::दुर्घटना में कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी टना में हुई मौत के सदमे से बेसुध मृतक की पत्नी व परिजन। मंझौल/छौड़ाही,ए.सं.। मंझौल-गढ़पुरा पथ पर गुरूवार की अहले सुबह भीषण कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 9 Jan 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल/छौड़ाही,ए.सं.। मंझौल-गढ़पुरा पथ पर गुरूवार की अहले सुबह भीषण कार दुर्घटना में छौड़ाही थाना क्षेत्र अंतर्गत परोरा पंचायत के एक शख्स की मौत हो गई। घटना में कार पर सवार चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज बेगूसराय के निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतक की पहचान परोरा ब्रह्मपुरा निवासी स्व. रविंद्र कुमार सिन्हा के 52 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार सिन्हा उर्फ मनोज कुमार के रूप में हुई है। घायलों में मां को मुखाग्नि देने वाले छोटे भाई भारतीय वायुसेना के जवान किशोर कुमार, उनके बहनोई गौतम कुमार, ग्रामीण भवेश कुमार व रामप्रवेश यादव का नाम शामिल है। बताया गया है कि कौशल कुमार सिन्हा उर्फ मनोज कुमार अपनी वयोवृद्ध मां गीता देवी के देहांत के बाद सिमरिया धाम में उनका दाह संस्कार कर ग्रामीण व रिश्तेदारों के साथ कार पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में सुबह तकरीबन 4 बजे जयमंगलागढ़ आईटीआई के समीप तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक चालक ने चकमा दे दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के चकमा देने के दौरान तीखे मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी। कार के पेड़ से जोरदार टक्कर होते ही उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया जहां इलाज के क्रम में कौशल कुमार सिन्हा उर्फ मनोज कुमार की मौत हो गई। ग्रामीण व सगे-संबंधियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि अपनी मां का दाह-संस्कार कर लौट रहे उनके बड़े पुत्र भी असमय काल के गाल में समा जाएंगे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसे भी उक्त हृदयविदारक घटना की जानकारी मिली वे हतप्रभ रह गए। वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मुखिया संजीदा खातून, पूर्व मुखिया उमेश यादव, शेख फूल हसन, अबोध साह, त्रिवेणी महतो, हरेराम पंडित, विनय कुमार आदि ने मृतक की पत्नी तन्नू कुमारी, पुत्र निशांत कुमार, निशित नयन को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें