Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Bike Accident in Manjhaul 13-Year-Old Dies Three Injured

बाइक पेड़ से टकराने से किशोर की मौत, तीन जख्मी

मंझौल में महुआ मोड़ पर बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे 13 वर्षीय रोशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य लड़के जख्मी हुए, जिन्हें मंझौल रेफरल अस्पताल लाया गया। बाद में सभी को बेगूसराय सदर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 10 Dec 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल, एक संवाददाता। गढ़पुरा-मंझौल पथ पर मंगलवार को महुआ मोड़ पर बाइक के पेड़ से टकराने के कारण मंझौल पंचायत-एक कमला वार्ड 14 निवासी रंजीत साह के पुत्र रोशन कुमार (13) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीन अन्य लड़के जख्मी हो गए। मृतक एवं जख्मियों को लोगों के द्वारा मंझौल रेफरल अस्पताल लाया गया। तीनों जख्मी लड़कों के रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ज़ख्मियों में मंझौल पंचायत 01 कमला निवासी अशोक महतो के पुत्र सन्नी कुमार (14), सुबोध महतो के पुत्र सन्नी कुमार (18) तथा टुनटुन तांती के पुत्र शिवम कुमार (14) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल एवं रेफरल अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की। पंचनामा बनाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें