बेहतर यातायात व्यवस्था को ले शहर की दो मुख्य सड़कों को बनाया गया वन-वे
पेज 3::::::::सड़क करने का लिया गया निर्णय बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में मंगलवार को निगम कर्मियों व या

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में मंगलवार को निगम कर्मियों व यातायात पुलिस कर्मियों के साथ बैठक हुई। इसमें निगम क्षेत्र में यातायात को सुलभ बनाने के उद्देश्य से वैकल्पिक मार्ग के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य पार्षद पिंकी देवी, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह, यातायात डीएसपी यातायात निरीक्षक एवं व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों के बीच शहर में वन-वे को लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा पटेल चौक से हीरालाल चौक तक प्रस्तावित वन-वे को नगर निगम चौक से पटेल चौक तक करने का सुझाव दिया गया। साथ ही नगर निगम चौक से नबाव चौक, कैंटीन चौराहा होते हुए वीआईपी रोड में मीरा नर्सिंग होम चौक तक पथ को वन-वे लागू कराने पर सहमति बनी। विमर्शोपरान्त प्रारंभ में शहर के दो मुख्य सड़कों पर वन-वे व्यवस्था प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व महापौर संजय कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश कुमार टिवड़ीवाल, व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि के रूप में प्रेम शंकर, मुरारी प्रसाद गुप्ता, संदीप अग्रवाल, विजय रजक, अजीत कुमार गौतम, नीरज शांडिल्य, शंभू सोनी, राजेन्द्र कुमार राजा, पन्नालाल सहित कई व्यवसायी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।