Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायTraffic Jam Solutions Discussed in Manjhaul Meeting

नहीं लगेगी सड़क किनारे अवैध रूप वाहनों की पार्किंग

मंझौल में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पर चर्चादिलाने के लिएअनुमंडल के सभागार में सोमवार को एसडीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीड़ी आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि सड़क किनारे अवैध रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 19 Nov 2024 07:52 PM
share Share

मंझौल, एक संवाददाता। बस पड़ाव मंझौल के सामने प्रतिदिन स्टेट हाइवे-55 पर ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थाई तौर पर निजात दिलाने के लिएअनुमंडल के सभागार में सोमवार को एसडीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीओ, बस पड़ाव के संवेदक, प्रतिनिधि, विभिन्न बस कंपनी के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया। एसडीओ ने स्टेट हाईवे के किनारे सवारी गाड़ी यथा बस, टैम्पो, ई-रिक्शा आदि के अवैध रूप से खड़े करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि सड़क किनारे अवैध रूप वाहनों की पार्किंग तथा दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण के फलस्वरूप ही ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। सीओ नंदन कुमार, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं बस पड़ाव के संवेदक को सख्ती से मंझौल बस पड़ाव के अंदर छोटी-बड़ी गाड़ियों के प्रवेश एवं ठहराव के लिए स्थान निर्धारित कराने का निर्देश दिया। बस स्टैण्ड के अंदर वाली सब्जी मंडी को बजार समिति मंझौल के चिह्नित स्थान पर ही लगाने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें