छठ पूजा को लेकर तेघड़ा व बरौनी बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
तेघड़ा और बरौनी में छठ पूजा के दौरान 5 से 8 नवंबर तक चार पहिए वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम राकेश कुमार ने सभी व्यावसायिक वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। नो इंट्री बोर्ड लगाए जाएंगे और...
तेघड़ा/बरौनी, हिन्दुस्तान टीम। आस्था के महापर्व छठ को लेकर 5 से 8 नवंबर तक सुबह आठ बजे से रात 8 बजे तक किसी भी प्रकार के चार पहिए वाहन नहीं चलेंगे। इसके लिए कई निर्देश देते हुए एसडीएम राकेश कुमार ने कहा है कि सुबह आठ बजे ही बरौनी चौक फलमंडी, राजेन्द्र रोड, फुलवड़िया बाजार एवं तेघड़ा बाजार में ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप वैन, बस सहित सभी व्यावसायिक वाहनों पर पूर्णत: रोक रहेगी। एसडीएम ने कहा कि सभी स्थलों पर नो इंट्री का बोर्ड नगर परिषद कार्यालय द्वारा लगाया जाना है। इसके साथ ही तेघड़ा और फुलवड़िया पुलिस को निर्देश दिया गया है कि नो इंट्री का बोर्ड लगे स्थलों पर विशेष पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। एसडीएम ने छठ पूजा के दिन 7 और 8 नवंबर को सभी घाटों पर निजी नाव के परिचालन पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले धनतेरस के दिन तेघड़ा और बरौनी में ई-रिक्शा का परिचालन भी ठप रखने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके साथ सख्ती बरती जाएगी। इस आदेश का सभी अधिकारियों व पुलिस बल को पालन करवाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।