बीआरसी में तीन टॉपरों को किया पुरस्कृत
चेरियाबरियारपुर में स्थानीय बीआरसी में तीन छात्रों को प्रखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा हाल ही में घोषित 10वीं और 12वीं के परिणाम में हर्ष राज, कृतिका...

चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। स्थानीय बीआरसी में तीन टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को पुरस्कृत किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाल ही में 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया था। इन दोनों परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बीआरसी में बुलाकर विभिन्न प्रकार की सामग्रियों से पुरस्कृत किया गया है। इसमें चेरियाबरियारपुर के राजेश्वरी प्लस टू स्कूल के छात्र हर्ष राज थे जिसने 12वीं साइंस में राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। मंझौल पंचायत-चार के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कृतिका शर्मा थी जिसने 10वी में राज्य में नौवां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा कुंभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र सन्नी कुमार थे जिसने कि 12वी साइंस में राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किए थे। इस दौरान बीईओ अतहर हुसैन ने कहा कि तीनों छात्रों ने चेरियाबरियारपुर प्रखंड का नाम रौशन किया है। मौके पर विद्यालय प्रधान संजय कुमार सहनी, प्रवीण कुमार, रामानंद महतो, अरविंद कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।