मांगों को लेकर हर्ल के मुख्य द्वार पर मजदूरों का धरना आज
बीहट। हर्ल के माहतत हो रहे बरौनी खाद कारखाना के निर्माण कार्य में लगे ठेका मजदूरों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दो मार्च से हर्ल के मुख्य द्वार पर बेमियादी भूख हड़ताल शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है।...
बीहट। हर्ल के माहतत हो रहे बरौनी खाद कारखाना के निर्माण कार्य में लगे ठेका मजदूरों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दो मार्च से हर्ल के मुख्य द्वार पर बेमियादी भूख हड़ताल शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। भूख हड़ताल से पहले ठेका श्रमिक भारतीय मजदूर संघ के जिला इकाई के बैनर तले 26 फरवरी को हर्ल के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना देंगे।
बीएमएस के जिलामंत्री सुनील कुमार ने कहा कि ठेका श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर हर्ल प्रबंधन तथा निर्माण कार्य में लगे विभिन्न कंपनी प्रबंधन लगातार आनाकानी कर रही है। एलएनटी के मातहत साहिल कंसट्रक्शन में काम करने वाले ठेका श्रमिकों आज तक न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, बोनस आदि का लाभ नहीं दिया जा सका है। एक वर्ष से हर्ल प्रबंधन लगातार टालमटोल रवैया अपना रही है। बाध्य होकर भारतीय मजदूर संघ ने मजदूरों के हक व अधिकार के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति बनायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।