Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTobacco Awareness Program in Godanpur School Educating Children on Health Risks

तंबाकू के हानिकारक प्रभाव की दी गई जानकारी

भगवानपुर के मध्य विद्यालय मेहदौली में तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर बच्चों को जानकारी दी गई। उन्हें तंबाकू से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर और अस्थमा के बारे में बताया गया। बच्चों को सार्वजनिक स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 13 Dec 2024 07:51 PM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मध्य विद्यालय मेहदौली में बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वांस संबंधी बीमारियों, इससे होने वाले आर्थिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में समझाया गया। बच्चों को कहा गया कि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने पर 200 रुपए का जुर्माना या छह माह का कारावास अथवा दोनों हो सकता है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को तंबाकू उत्पाद का उपयोग न करने व परिवार व गांव में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करने वाले को रोकने और उनको तम्बाकू से होने वाली गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह, शिक्षक अनिल, अमित, इज़हार, अमर शंकर, नीतू, आभा, ललिता, नुपूर, रिंकू आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें