Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThree sealed shops in Bakhari

बखरी में सील की गई तीन दुकानें

फोटो नंबर: चार, कैप्शन गढ़पुरा में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाते गायत्री परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 April 2021 06:20 PM
share Share
Follow Us on

बखरी। निज संवाददाता

सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से यहां दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक करीब पन्द्रह दुकानों को सील किया जा चुका है। बावजूद यहां दुकानदार लापरवाही बरत रहे हैं। सोमवार को नगर परिषद इलाके के वार्ड संख्या 15 स्थित हाफिज कपड़ा दुकान, वार्ड संख्या 10 के स्टेशन रोड स्थित शोभित दास मनिहारी दुकान और वार्ड संख्या 8 स्थित सुनील कपड़ा दुकान को तीन दिनों के लिए सील किया गया है। इन दुकानों को एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता के निर्देश पर नगर प्रशासन द्वारा सील किया गया है।

इस संबंध में दुकान के बाहर पर्चा भी चिपकाया गया है। इस दौरान नगर के कर संग्राहक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी कर दरोगा विनोद केशरी, विक्रम पासवान, राकेश पासवान के साथ साथ पुलिस बल मौजूद थे। मालूम हो कि इसके पूर्व मुख्य बाजार में 12 दुकानों को सील किया जा चुका है। बावजूद लोग मानने को तैयार नही है। यहां लगातार कोरोना संक्रमण में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

कोरोना को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

गढ़पुरा। कोरोना के दूसरे स्टेज के दौरान काफी संख्या में पॉजिटिव के मामले आने से स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। इस मामले में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। सोमवार को भी कई मामले सामने आए हैं। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय गायत्री परिवार के द्वारा गढ़पुरा पंचायत के विभिन्न गांवों में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही सैकड़ों की संख्या में मास्क वितरित किए गए। इसका नेतृत्व गायत्री परिवार के सुशील कुमार सिंघानिया कर रहे थे। मौके पर रमेश महतो, डोमन महतो ने गढ़पुरा के अलावा गढ़बरकुरवा, मैसना, धर्मपुर आदि गांव में लोगों को इस वैश्विक बीमारी को लेकर जागरूक कर रहे थे। इधर गायत्री मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोगों का कोरोना का सैंपल भी लिया गया।

डंडारी में चार निकले संक्रमित

डंडारी। पीएचसी तेतरी डंडारी में सोमवार को कैंप लगाकर कुल 58 संदिग्धों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट द्वारा की गई। इसमें चार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उपस्वास्थ्य केन्द्र कटरमाला, मोहनपुर एवं पीएचसी तेतरी डंडारी में आयोजित कैंप में 116 लोगों को कोरोनारोधी टीका टीका भी लगाया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि संक्रमितों में तेतरी का एक आशा कार्यकर्ता, कटरमाला की एक महिला, बांक का एक पुरूष सहित एक हास्पिटल स्टाफ भी शामिल हैं।

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में छह मरीजों का हो रहा इलाज

बलिया। जिले में कोरोना का कहर जारी है। अब तक सैकड़ों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की भी स्थापना की गई है। यह ऑक्सीजन की सुविधा से लैस भी है। बलिया अनुमंडल अस्पताल में सौ बेड की सुविधा है। आपात स्थिति में कोरोना संक्रमितों को इस सेंटर में भर्ती किये जाते हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक एस जेड रहमान ने बताया कि बलिया कोविड हेल्थ सेंटर में अब तक छह मरीज भर्ती हैं।

मास्क चेकिंग अभियान में तेजी

छौड़ाही। जिला व प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने मास्क चेकिग अभियान में तेजी ला दी है। इस क्रम मे सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर मे प्रखंड श्रम निरीक्षक के निर्देशन मेंओपी अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार व पुअनि एके ओझा ने मास्क चेकिग अभियान चलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें