Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThree-Day Shabari Mela Scheduled in Kusmahaut Begusarai from February 24-26

कुसमहौत में तीन दिवसीय शबरी मेला 24 से, तैयारी पूरी

फोटो-6, सदर प्रखंड के कुसमहौत गांव स्थित माता शबरीधाम परिसर में बैठक के बाद मौजूद मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन सदा, विजय पासवान, रामजी पासवान व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 21 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
कुसमहौत में तीन दिवसीय शबरी मेला 24 से, तैयारी पूरी

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कुसमहौत गांव स्थित माता शबरीधाम परिसर में शुक्रवार को मेला आयोजन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुखिया पवन सदा ने की। इसमें 24 से 26 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय भव्य शबरी मेला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व कुमसहौत पंचायत के मुखिया पवन सदा ने कहा कि 24 फरवरी को डीएम व सदर एसडीओ मेला का उद्घाटन करते हैं। 25 और 26 फरवरी को सरकार के मंत्री, विधायक एवं सभी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता यहां पहुंचते हैं। यहां आकर भील समाज की नायिका माता शबरी के इतिहास को बताने का काम करते हैं। मेले में 10 हजार लोगों की भीड़ जुटती है। इसको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाती है। मेले में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस वर्ष भी बिहार के जाने-माने लोग गायक और गायिका का शानदार कार्यक्रम होगा। मौके पर तैयारी समिति के उपाध्यक्ष व पैक्स अध्यक्ष रामजी पासवान, सरपंच व सचिव उपेन्द्र सदा, एससी एसटी संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक विजय पासवान, उप सचिव यशोधर पासवान, कोषाध्यक्ष वकील सदा, उप कोषाध्यक्ष बिपिन साह, संयोजक जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता भीम पुत्र गौतम, रामकुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य संजू देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें