बरौनी एनटीपीसी में चोरी की नीयत से घुसे तीन बंदी
सिमरिया धाम में बरौनी एनटीपीसी के स्टेज-एक परिसर में तीन चोर चोरी की नीयत से घुसे थे। सीआईएसएफ की टीम ने उन्हें पकड़कर चकिया थाना पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों में माधो निषाद के बेटे गुड्डू, श्रवण...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 9 Jan 2025 07:49 PM
सिमरिया धाम। बरौनी एनटीपीसी के स्टेज-एक के परिसर में चोरी की नीयत से बुधवार की रात घुसे तीन चोरों को सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ कर चकिया थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि चोरी की नीयत से दीवार फांदकर प्रवेश करने वाले तीनों आरोपित चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के मल्हीपुर बिंदटोली गांव निवासी माधो निषाद के पुत्र गुड्डू निषाद, श्रवण निषाद के पुत्र अशोक कुमार व ऊंचो निषाद के पुत्र मिथुन कुमार शामिल है। चकिया थाना की पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।