Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायThose who run relief work are not getting encouraged

राहत कार्य चलाने वालों का कम नहीं हो रहा हौसला

तेघड़ा। निज प्रतिनिधि ने कहा कि चाहे जितनी लंबी लॉकडाउन का समय चलेगा उतने दिनों तक लोगों को राशन पानी का इंतजाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 7 May 2020 07:29 PM
share Share

लॉकडाउन के समय में किसी को खाने पीने में तकलीफ नहीं हो। किसी को भूखे नहीं रहने देने के लिए संकल्पित लोगों का हौसला कम नहीं हो रहा है। लगभग डेढ़ माह से लोगों के बीच रहत कार्य चला रहे सामुदायिक किचेन के संयोजक आदित्य कुमार, रजनीश वत्स ने कहा कि चाहे जितनी लंबी लॉकडाउन का समय चलेगा उतने दिनों तक लोगों को राशन पानी का इंतजाम किया जाएगा। गुरूवार को भी संस्था के द्वारा राशन पैकेट के साथ मास्क, हैंड ग्लब्स और सैनेटाइजर के प्रयोग के बाद ही किटों को पैक और वितरित किया जाता है। इस चरण में अब तक 150 किट वितरित किए जा चुके हैं। दुलारपुर,आधारपुर और फतेहपुर के जरूरतमंद परिवारों को भी मदद पहुंचाई गई। लोगों ने बताया कि संस्था के द्वारा पूरे क्षेत्र का सेनेटाइजेशन भी लगातार कर रही है। संस्था के कार्यकर्ता कमल पोद्दार, बिडियस सिंह, संदीप, कन्हैया कुमार, गिनीज कुमार, सुमित कुमार, प्रशांत कुमार विक्की, सत्यम कुमार, अनुराग भारद्वाज, अनुपम कुमार छोटू, विकास, रामकुमार, रामबाबू कुमार, कुणाल कुमार, उज्जवल,गोलू, कुंदन,समेत अन्य जागरूक युवाओं द्वारा क्षेत्र की सेवा में पूरी मेहनत की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें