मोबाइल दुकान से नौ लाख रुपये के एंड्राइड मोबाइल व नकदी की चोरी
फोटो नंबर: 09... मूल्य के विभिन्न कंपनियों के एंड्राइड मोबाइल व नकद रुपए चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने बताया
बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना रोड बछवाड़ा स्थित एक मोबाइल दुकान से रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार काटकर करीब नौ लाख रुपए से अधिक मूल्य के विभिन्न कंपनियों के एंड्राइड मोबाइल व नकद रुपए चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि रविवार की रात वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सोमवार की सुबह जब वह दुकान खोली तो देखा कि दुकान में रखे सैमसंग, विवो, मोटोरोला, सोनी समेत अन्य कंपनी के एंड्राइड मोबाइल दुकान से गायब हैं । इसकी पड़ताल करने पर पाया कि दुकान के पीछे की दीवार काटकर चोरों के द्वारा दुकान में प्रवेश कर करीब नौ लाख रुपए से अधिक मूल्य के एंड्राइड मोबाइल व गल्ले में रखे करीब 35 हजार रूपए नकद चोरी कर ली गई है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक बेगूसराय व थानाध्यक्ष बछवाड़ा को दी। घटना की सूचना के करीब एक घंटे बाद थानाध्यक्ष विवेक भारती अन्य पुलिस अधिकारी के साथ घटना स्थल पर पहुंच गहराई से जांच पड़ताल में जुट गए। कई दुकान संचालकों ने बताया कि बीते एक महीने में चोरों ने बछवाड़ा बाजार में कपड़ा दुकान, मोबाइल दुकान समेत विभिन्न दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चंद दिनों पहले चोरों ने रानी चौक पर सोने चांदी की दुकान में लगे वेंटीलेटर काटकर आभूषण की चोरी कर ली थी। इससे पूर्व रानी गांव में कई घरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरी की लगातार घटना के बावजूद पुलिस प्रशासन एक भी घटना के उद्वेदन करने में विफल रही है। इधर, घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने सुबह आठ बजे से एक बजे तक अंकुश पे फोन के सामने थाना रोड जाम कर प्रदर्शन किया। करीब पांच घंटे तक सड़क जाम के बाद थानाध्यक्ष व तेघड़ा सर्किल इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने व बछवाड़ा बाजार में पुलिस गश्ती तेज करने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।