सूबे की गिरती शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए होगा आंदोलन: अमीन
एसके महिला कॉलेज में एआईएसएसफ के नवनिर्वाचित राज्याध्यक्ष के सम्मान में कार्यक्रम निज प्रतिनिधि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन छात्रा संयोजन समिति के द्वारा श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित...
बेगूसराय। निज प्रतिनिधि
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन छात्रा संयोजन समिति के द्वारा श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह में एआईएसएफ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा सम्मानित किये गये। इसका नेतृत्व महिला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य अप्सरा कुमारी कर रही थीं। छात्राओं ने एक दूसरे अबीर गुलाल लगाकर जिले में कोविड-19 का गाइडलाइन के तहत ही शांतिपूर्ण होली त्योहार मनाने का आह्वान किया। प्राचार्य विमल कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन हमेशा छात्र हितों में सकारात्मक लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। मैं अपने महाविद्यालय परीवार की ओर से राज्याध्यक्ष अमीन हमजा को बिहारभर में बेहतर शिक्षा की लड़ाई लड़ने का नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं देता हूं। राज्य परिषद सदस्य अमरेश कुमार, कैसर रेहान, जिला सचिव मंडल सदस्य विवेक कुमार, नितेश कुमार मोनू, जीडी कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि अनंत कुमार,अभिषेक कुमार,एसबीएसएस कालेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, संगम कुमारी, जीडी कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि आरती कुमारी, संगीता कुमारी, उजाला खातून, सचिव सोनम कुमारी, नाजुक कुमारी ने नवनिर्वाचित राज्याध्यक्ष अमीन हमजा को बधाई देते हुए कहा कि इनका संगठन के प्रति प्रतिबद्धता व ईमानदारी का इतिहास रहा है। इसलिए संगठन ने इनहें राज्य का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। आने वाले दिनों में बिहार की बेहतर शिक्षा व्यवस्था की लड़ाई को मजबूत करने का नेतृत्व निभाएंगे।
सम्मानित होने के बाद राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ, दूसरे दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली, बिहार भर के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में सत्र नियमित व कोर्स पूरा करने की गारंटी के सवाल पर बिहार में आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का दूसरा लहर चल रहा है। इसे हल्के में न लें। शांतिपूर्ण व हर्बल होली का ही आनंद लें। इस दौरान ध्यान रहे कि कोविड-19 गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।