दामोदरपुर पंचायत में हैं आठ एक्टिव केस
भगवानपुर। निज संवाददाता त हो चुके हैं। शेष ने कोरोना से जंग जीत ली है। कोरोना जांच की सुविधा सिर्फ पीएचसी में उपलब्ध है। पिछले...
भगवानपुर। निज संवाददाता
स्वस्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार भगवानपुर प्रखण्ड में गुरुवार तक कोरोना के कुल एक्टिव केस 144 हैं। इसमें दामोदरपुर पंचायत में आठ एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक माह में इस पंचायत में अब तक कुल 40 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। शेष ने कोरोना से जंग जीत ली है। कोरोना जांच की सुविधा सिर्फ पीएचसी में उपलब्ध है। पिछले एक सप्ताह के जांच पर गौर किया जाय तो प्रति दिन 15 से 25 प्रतिशत लोग संक्रमित मिल रहे है। इस पंचायत में सर्दी खांसी 200 से अधिक लोग पीड़ित हैं। लेकिन, पॉजिटिव निकलने के भय से जांच करवाने से परहेज करते हैं। निजी क्लीनिकों में जांच करवाकर लोग अपना इलाज करवा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।