Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTheft Shocks Two Villages Jewelry and School Equipment Stolen

दो अलग-अलग गांवों में एक ही रात में दो जगह चोरी

छौड़ाही में बुधवार रात दो गांवों में चोरी की घटनाएं हुईं। रामपुर कचहरी में शादी के लिए रखे 3 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चोर ले गए। वहीं, अमारी पंचायत के स्कूल से बिजली का तार और सबमर्सिबल मोटर चुराई गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 8 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
दो अलग-अलग गांवों में एक ही रात में दो जगह चोरी

छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र दो अलग गांव में बुधवार की रात चोरों ने स्कूल व एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। अचानक दो जगहों पर चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन पर अंगुली उठने लगे हैं। पहली घटना रामपुर कचहरी ग्राम में घटित हुई, यहां चोरों ने शादी के लिए खरीद कर लाए गए 3 लाख रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण व एक रिश्तेदार का दो मोबाइल, कपड़े लेकर चंपत हो गए। पीड़ित गृहस्वामी मुरारी सिंह ने बताया कि गुरूवार को मेरे लड़के की शादी होनी थी। रात्रि तकरीबन 2 बजे घर के लोग तथा रिश्तेदार खाना खाकर सो गए।

सुप्तावस्था का फायदा उठाकर चोरों ने घर में रखे आभूषण आदि सामानों को गायब कर दिया। दूसरी चोरी की वारदात अमारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदाहा में घटित हुई। चोरों ने रात्रि का फायदा उठाकर बिजली का तार व पाइप काटकर सबमर्सिबल मोटर खोल लिया। प्रभारी एचएम राजीव कुमार ने बताया कि स्कूल में चहारदीवारी तथा नाईट गार्ड नहीं रहने से हमेशा चोरी की आशंका बनी रहती थी। चोरी की सूचना के बाद पुलिस दोनों जगह पर जांच-पड़ताल कर पीड़ित गृहस्वामी तथा प्रभारी एचएम को आवेदन देने को कहा है। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों चोरी की गहनता से छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें