Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTheft of Seven Idols Including Ashtadhatu Murti in Manjhaul

पबड़ा ठाकुरबारी से सात मूर्तियों की चोरी

मंझौल। एक संवाददाता... लक्ष्मी जी एवं बजरंगबली समेत कुल सात मूर्तियां थीं। चार मूर्तियां तो ठाकुरबारी की थी तथा तीन मूर्तियां पबड़ा निवासी गि

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 14 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल। एक संवाददाता स्व.पंडित जीव लाल झा ठाकुरबारी ब्राह्मण टोला पबड़ा से सोमवार की रात चोरों ने तीन अष्टधातु की मूर्तियों के साथ कुल सात मूर्तियों की चोरी कर ली। पबड़ा निवासी पुजारी रामविलास झा ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में राधा कृष्ण, विष्णु भगवान, गणेश जी, लड्डू गोपाल, लक्ष्मी जी एवं बजरंगबली समेत कुल सात मूर्तियां थीं। चार मूर्तियां तो ठाकुरबारी की थी तथा तीन मूर्तियां पबड़ा निवासी गिरीश झा ने आकर ठाकुरबारी में रखी थी। छह बजे सुबह में जब साफ सफाई के लिए पुजारी मंदिर पहुंचे। तो भीतर के दो गेटों का ताला टूटा हुआ था। इसके अतिरिक्त ट्रंक का भी ताला टूटा हुआ था। घटना की सूचना मंझौल थाना अध्यक्ष को दी गई। इसके बाद 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। लोगों की मांग पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर मंगाया। चोरी के मामले के उद्वेदन को लेकर डॉग स्क्वायड ठाकुरबारी से लेकर पबड़ा पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए मस्जिद तक कई बार चक्कर लगाया। बावजूद इसके मामले के उद्वेदन में सफलता हासिल नहीं कर सका। इसके बाद मंझौल पुलिस तथा डॉग स्क्वायड की टीम पुनः वापस चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें