पंचम से नवम वर्ग आते-आते घट गये 14947 बच्चे
लीड युवा पेज...स्कूलों में पंचम से नवम वर्ग आते-आते 14947 छात्र-छात्राएं घट गये। अगली कक्षा आते-आते नामांकन में कमी...
कोरोना काल में जिले के प्रारंभिक स्कूलों में पंचम से नवम वर्ग आते-आते 14947 छात्र-छात्राएं घट गये। अगली कक्षा आते-आते नामांकन में कमी होना चौकाने वाला आंकड़ा है। शिक्षा विभाग ने इसी को ध्यान में रखते हुए डीईओ को विशेष नामांकन अभियान चलाने को कहा था। इसके बाद भी शत प्रतिशत नामांकन के आंकड़े छूने से जिला दूर रह गया। 16 अक्टूबर को डीईओ कार्यालय की ओर से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को भेजी विशेष नामांकन रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। कोरोना के कारण सरकार के निर्देश पर बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन के लिए वर्ग में प्रमोट किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार साल 2019-20 में पंचम वर्ग में 70 हजार 561 बच्चे नामांकित थे। वर्ग प्रमोट होने के बाद इतने ही बच्चे का नामांकन का लक्ष्य षष्ठ वर्ग में होना था। लेकिन, 2020-21 के लिए षष्ठ वर्ग में 66 हजार 92 बच्चों का ही स्कूलों में नामांकन हो सका। गृह सर्वेक्षण कराया गया तो पंचम में चिह्नित किये गये 7719 व षष्ठ में 6627 छीजित बच्चे नामांकित किये गये। इसी तरह वर्ग अष्टम में साल 2019-20 में 57 हजार 474 बच्चे नामांकित थे। नवम वर्ग में 55 हजार 704 बच्चे नामांकित बच्चे पाये गये। अर्थात जिले के विभिन्न स्कूलों में पंचम वर्ग में जितने बच्चे नामांकित थे नवम वर्ग आते-आते नामांकन घटकर 55 हजार पहुंच गया।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर 1 से 12 अक्टूबर तक चलाये गये विशेष नामांकन अभियान के तहत जिले में शत प्रतिशत नामांकन नहीं कराया जा सका। जबकि, विभाग का स्पष्ट निर्देश था शत प्रतिशत अनामांकित व छीजित बच्चों का नामांकन लेना है। नवम वर्ग में 2711 के विरूद्ध 1116 तो षष्ठ वर्ग में 7719 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 6625 नामांकन कराया जा सका।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने एक अक्टूबर को पत्र निर्गत कर डीईओ को एक से 12 अक्टूबर तक विशेष नामांकन अभियान चलाने का निर्देश दिया था। ताकि, अनामांकित व छीजित बच्चों की पहचान एवं उन चिह्नित बच्चों के उम्र के सापेक्ष कक्षा में नामांकन हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।