किसानों के लिए संचालित बैंकिंग योजना की दी जानकारी
साहेबपुरकमाल। निज संवाददाता र्यशाला आयोजित की गयी। इसमें किसानों को बैंकों के माध्यम से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। पंचवीर शाखा प्रबंधक मो. मंसूर आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में...
सनहा पश्चिम पंचायत स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा की ओर से शनिवार को किसानों के बीच वित्तीय साक्षरता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें किसानों को बैंकों के माध्यम से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। पंचवीर शाखा प्रबंधक मो. मंसूर आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में किसानों को बैंक में खाता खोलवाने से होने वाले फायदे, कृषि ऋण के लेनदेन, बचत का लाभ, आपदा से होने वाली क्षति पूर्ति का लाभ आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही किसानों को बैंकों व बैंकिंग व्यवस्था से जोडने पर बल दिया गया। मौक़े पर बैंक अधिकारियों ने मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिग के जरिये समय की बचत करने सहित किसान क्रेडिट कार्ड, सभी फसलों के उत्पादन व उसके निवेश से जुड़ी गतिविधियों की भी जानकारी दी। इस दौरान किसानों ने बैंक अधिकारियों से खाता खोलने में होने वाली परेशानियों व बैंक कर्मियों की उदासीनता की शिकायत जोर-शोर से उठाया और इसे सरल बनाने की मांग की। बैंक अधिकारियों ने इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। मौक़े पर बैंक कर्मी अशोक ठाकुर, रामनरेश सिंह, मो अफरोज आलम, मो सरफराज, मो. रकीम उद्दीन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।