Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThe death toll from Corona in the district exceeded one and a half hundred

जिले में कोरोना से मृत लोगों का आंकड़ा डेढ़ सौ के पार

पेज तीन लीड...हमारे प्रतिनिधि जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया गया कि संक्रमण से सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 6 May 2021 07:42 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि

जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया गया कि संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गयी। वहीं 571 नये संक्रमित मिले। मृतकों में बखरी में दो, बलिया में दो, गढ़हारा में एक, मंझौल में एक व बछवाड़ा में एक की मौत हो गयी। प्रशासनिक स्तर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से अबतक मरने वालों की संख्या 151 हो गयी है। वहीं पिछले 48 घंटे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गयी। कोरोना संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 20 हजार 13 हो गया है। अबतक 14 हजार 653 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में एक्टिव मरीज की संख्या 5209 है।

नए मामलों में बेगूसराय प्रखंड के 230, बरौनी प्रखंड के 50, तेघड़ा प्रखंड के 98, बखरी प्रखंड के 61, भगवानपुर प्रखंड के 10, मटिहानी प्रखंड के 12, गढ़पुरा प्रखंड के 05, बलिया प्रखंड के 16, बछवाड़ा प्रखंड के 13, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 28, साहेबपुरकमाल प्रखंड के 21, डंडारी प्रखंड के 01, छौड़ाही प्रखंड के 01, मंसूरचक प्रखंड के 01, नावकोठी प्रखंड के 14, खोदावंदपुर प्रखंड के 03, वीरपुर प्रखंड के 06 तथा शाम्हो प्रखंड के 01 मामले शामिल हैं।

अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा बना डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्थागत व्यवस्था के अतिरिक्त निजी अस्पतालों से भी समन्वय स्थापित किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में वृद्धि को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा को कोविड केयर सेंटर से डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में परिणत कर दिया गया है। इस स्थल पर वर्तमान में 05 ऑक्सीजन युक्त बेड सहित कुल 100 बेड व आवश्यक संख्या में चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति किया गया है। शीघ्र ही यहां भी पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है। कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु कुल 21 डीसीएचसी व सीसीसी संचालित हैं। यहां उपलब्ध बेडों की संख्या 855 है। इनमें ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या 480 है। वर्तमान में 317 मरीजों का इलाज चल रहा है। डीएम ने कहा कि कारगिल विजय भवन में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसका टेलीफोन नंबर 06243-222835 है।

नहीं रहे गढ़हरा के सीपीआई नेता मो. सलाउद्दीन

गढ़हरा(बरौनी)। एक संवाददाता

आसिफपुर गढ़हरा निवासी 57 वर्षीय समाजसेवी पूर्व पंसस मो. महबूब आलम उर्फ सलाउद्दीन की आकस्मिक मौत गुरुवार की सुबह हो गयी। वे करीब एक सप्ताह से बीमार थे। कोरोना पॉजेटिव होने के कारण उन्हें चांद सूरज अस्पताल पपरौर के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 5 मई को सुधार होने पर उन्हें घर लाया गया। उनके पुत्र मो दानिश महबूब ने बताया कि ब्लड सुगर होने के कारण ज्यादा परेशान थे। ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनकी मौत हो गयी।

वे सीपीआई में गढ़हरा शाखा सचिव पद पर थे। उनके अंतिम दर्शन के लिए बारो के मुखिया मो जफर आलम, पूर्व सरपंच राजन चौधरी, मो. रिजवान, शाकिर, प्रेम कुमार पिंटू, रंजीत कुमार, जयजयराम सिंह, बाबुल, फैजू, चांद, मोनाजिर अहसन, मसीह आलम, प्रमोद चौधरी आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनिताभ ने कहा कि वे सामाजिक सौहार्द सद्भाव के सक्रिय पक्षधर थे। जदयू के श्रमिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लालबहादुर महतो व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम अनुग्रह शर्मा ने कहा कि सलाउद्दीन बाबू के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। युवा नेता अरुण श्रीवास्तव, बारो के मुखिया प्रतिनिधि पंकज राय, वार्ड पार्षद शिवजी कुमार, पंकज मिश्र, दीपक मिश्र, पम्पा मेहता आदि ने कहा कि वे एक समाजसेवी योद्धा व चिंतक को खो दिए हैं। रंगकर्मी डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि सलाउद्दीन बाबू से साक्षरता आंदोलन के कार्यों से उनका जुड़ाव 1995 से ही था। 1999 तक वे नॉडल के महत्वपूर्ण सदस्य थे।राजद नेता अशोक सिंह मुन्ना, रेल नेता जीवानंद मिश्र, प्रवीण सिंह, मुरारी कुमार, ओम प्रकाश, एचएम शिवशंकर प्रसाद, सत्येंद्र मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि जिले के कई गांवों में छोटी बड़ी विवाद को सुलझाने में उनको लोग खोजते थे। वे जन जन के अभिभवक थे। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे।

बछवाड़ा में जदयू नेता की कोरोना से मौत

बछवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा गांव निवासी जदयू पंचायत अध्यक्ष 55 वर्षीय पशुपति महतो की मौत गुरुवार की अहले सुबह कोरोना से हो गई। कोरोना से उसकी मौत की पुष्टि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राम कृष्ण ने की है। बताया कि एक दिन पहले बुधवार को ही सीएचसी पर जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली थी। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था। प्रशासन की मौजूदगी में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार उनके शव का दाह संस्कार कराया गया।

बलिया के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में दो की मौत

बलिया। निज संवाददाता

अनुमंडल अस्पताल में संचालित डेडिकेटेड कोविड-हेल्थ सेंटर में दो लोगों की मौत कोरोना से हो गई। फलस्वरूप इस हेल्थ सेंटर में मरने वालों का आंकड़ा 24 हो चुकी है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. केआर रोशन ने बताया कि मरने वालों में बेगूसराय की 35 वर्षीय महिला एवं सन्हा साहेबपुर कमाल के 35 वर्षीय युवक शामिल हैं । दोनों को बलिया के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बुधवार को भर्ती कराया गया था। दोनों मरीज में दम फूलने की शिकायत के साथ साथ ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम था। दोनों की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह हो गई। दोनों के शव को रेपिंग बैग में रखकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही परिजनों को भी पीपीई किट उपलब्ध कराकर उन्हें कोविड गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार करने की सलाह दी गई है।

बाड़ा पंचायत के डीलर वीरेंद्र झा की इलाज के दौरान मौत

खोदावंदपुर। निज संवाददाता

बाड़ा गांव निवासी व पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 65 वर्षीय बीरेंद्र झा की मौत हो गई। बुखार और दम फूलने की शिकायत पर उन्हें बुधवार की देर संध्या इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया था। वहां देर रात्रि इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के बड़े भाई लालन झा ने बताया कि वीरेंद्र झा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें बुखार हो गया था। ग्रामीण चिकित्सक टाइफाइड बताकर उनका इलाज कर रहे थे। बुधवार की सन्ध्या उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। दम फूलने लगा था। तुरन्त उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया। उनकी मौत से पूरे बाड़ा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। उन्होंने पिछले दिनों ही सैकड़ों लाभुकों के बीच अप्रैल माह के खाद्यान्न का वितरण किया था।

डीलर संघ ने जताई शोक संवेदना

खोदावंदपुर प्रखंड डीलर संघ ने उनकी मौत पर शोक संवेदना जताई है। संघ के अध्यक्ष राम गुलजार महतो, उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के अलावा डीलर गया प्रसाद महतो, सीताराम चौधरी, मो नक्की अहमद, राम इकबाल चौधरी, मंतोष कुमार, वैद्यनाथ महतो, मो अजीमुद्दीन, राम लगन पासवान, रामजपो पासवान, राज कुमार गुप्ता, उमेश प्रसाद गुप्ता, बिनोद पासवान, भोला पासवान, नारायण महतो आदि ने शोक संवेदना जताई है। दूसरी ओर बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, पूर्व मुखिया टिंकू राय, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम झा ,शम्भु कुमार झा, सितेन्द्र झा ने उनकी मौत को व्यक्तिगत क्षति बतायी है।

टेलर मास्टर की मौत

मंझौल। पबड़ा निवासी मो.उमर(52) की मौत बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में गुरुवार की सुबह में इलाज के क्रम में हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी मौत कोरोना से हुई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी। वह मंझौल में प्रिंस टेलर के नाम से टेलरिंग की दुकान चलाते थे। है।

बखरी में कोरोना से दो महिला की मौत

बखरी। निज संवाददाता

बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण की वजह से दो महिला की यहां मौत हो गई। इनमें एक सलौना गांव की रहने वाली है तो दूसरी गरही टोला के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली बताई गई है।

सलौना गांव में स्व. हरिचन्द्र ठाकुर की 80 वर्षीय पत्नी लाछो देवी की मौत बुधवार की रात मौत हो गई। बीते 23 अप्रैल को उस महिला का कोविड टेस्ट कराया गया। इसमें वह पॉजिटिव पाई गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला अपने दामाद भूपेंद्र ठाकुर के यहां बीते कई वर्षों से रह रही थी। इनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परिहारा घाट में कराया गया।

वहीं दूसरी ओर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 के गरही टोला निवासी 65 वर्षीय समीना खातून की मौत कोरोना की वजह से हो गई। स्वास्थ प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि महिला को सुबह में जांच के लिए पीएचसी लाया गया। जांच में वह पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए बलिया कोविड सेंटर भेजा गया। वहां उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर पुरानी थाना रोड निवासी राजू अग्रवाल की मौत बुधवार की रात संदिग्ध स्थिति में हो गई। परिजनों के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पूर्व कोरोना का टीका लिया था। इसके बाद उन्हें बुखार की शिकायत आने लगी। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें