देखते ही देखते जलमय हो गया शहर
बारिश ने खोल दी प्रशासनिक व्यवस्था की पोल उधर से मत जाइए भाई जी नाला खुला हुआ है।गिर जाइएगा।बीच रोड पर चलते रहिये।ऐसी बातें स्टेशन रोड में बारिश के बाद सड़क पर जबरदस्त जलजमाव के दौरान स्थानीय लोग...
उधर से मत जाइए भाई जी नाला खुला हुआ है।गिर जाइएगा।बीच रोड पर चलते रहिये।ऐसी बातें स्टेशन रोड में बारिश के बाद सड़क पर जबरदस्त जलजमाव के दौरान स्थानीय लोग राहगीरों को नाले में गिरने से बचाने के लिए बोलते दिखे।स्थानीय लोग काफी देर तक बाइक सवार,ई-रिक्शा चालकों व राहगीरों को नाले में जाने से बचाने के लिए लगे रहे।स्टेशन रोड में चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी का नजारा था। लोग नाले के गंदे पानी के बीच में किसी तरह चल रहे थे।इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता था भी नहीं।पानी के बीच से गुजरते हुए अधिकतर लोग प्रशासन और जनीतिनिधि को कोस भी रहे थे।
एक घंटे हुई बारिश ने शहर की बिगाड़ दी सूरत
मंगलवार को लगभग एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी। स्टेशन रोड से गांधी चौक, कैंटीन चौक, नगर पालिका चौक, तिलक नगर,पोखड़िया, विष्णुपुर,लोहियानगर,चट्टी रोड, तेलिया पोखर, मुंगेरीगंज,विश्वनाथ नगर आदि जगहों पर काफी जलजमाव हो गया।जलजमाव के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा।खास कर गांव से शहर में इलाज कराने या किसी और काम से आए लोगों को काफी दूर तक पानी में चलकर गाड़ी पकड़ने के लिए जाना पड़ा। कई लोगों ने कहा नेता और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी-बड़ी बातें करने की जगह लोगों की हित में सच में कुछ विकास का काम भी कर लेते,तो ऐसी स्थिति नहीं रहती।
कलेक्टेट,सदर अस्पताल परिसर में भी जलजमाव
बारिश के कारण कलक्ट्रेट,एसपी कार्यालय, सदर अस्पताल परिसर में भी जलजमाव हो गया।अस्पताल में जलजमाव के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।