एमबीए व बीएड कराने के नाम पर ठगी का आरोपित धराया
स के हत्थे चढ़े आरोपित पर एमबीए, बीएड कॉलेज में छात्र-छात्राओं के नामांकन के नाम पर दो लाख पांच हजार रुपये ठग लेने का आरोप है। छापेमारी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि...
थाना क्षेत्र के चौकी गांव में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपित सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को धर दबोचा। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित पर एमबीए, बीएड कॉलेज में छात्र-छात्राओं के नामांकन के नाम पर दो लाख पांच हजार रुपये ठग लेने का आरोप है। छापेमारी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष कर रहे थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी साल पांच फरवरी को साहेबपुरकमाल थाना में बेगूसराय थाना क्षेत्र के वार्ड 11,बाघी मुहल्ला निवासी दिव्यांग पेशे से शिक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एफआईआर में पीड़ित ने कहा था कि चौकी निवासी आरोपित सुनील कुमार सिंह उसके पड़ोस में रहकर शहर के दीपाशिखा सिनेमा हॉल के पास करियर उड़ान नाम से काउंसिल सेंटर चलाता था। उसी सेंटर के माध्यम से छात्र-छात्राओं का वोकेशनल कॉलेजों में दाखिला दिलवाया जाता था। शिक्षक ने उसी दौरान उसने अपनी बेटी-दामाद व एक मित्र के बीएड व एमबीए में एडमिशन के लिए आरोपित को दो लाख पांच हजार रुपये दिया था। लेकिन, जब उससे नामांकन के लिए जरूरी पत्र व महाविद्यालय की प्राप्ति रसीद मांगने लगे तो आरोपी द्वारा लगातार टालमटोल किया जाने लगा। बताया कि मामला सुलझाने के लिए पंचायत की भी कोशिश की गई लेकिन आरोपित लगातार झांसा देता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।