Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTeghra Residents Demand Construction of Civil Court Building Amidst Government Negligence

जल्द हो सिविल कोर्ट भवन का निर्मण

तेघड़ा,निज प्रतिनिधि।... समिति के उपाध्यक्ष सरोज कुमार पासवान ने कहा कि एकजुट प्रयास से ही विकसित तेघड़ा का सपना पूरा हो सकता है

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 6 Jan 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on

तेघड़ा,निज प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट भवन के शीघ्र निर्माण की मांग तेघड़ा के लोगों ने की है। तारकेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक में समिति के संरक्षक सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण तेघड़ा में अपेक्षित विकास नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि सिविल कोर्ट भवन का निर्माण नहीं होना सरकारी उदासीनता का प्रतीक है। समिति के उपाध्यक्ष सरोज कुमार पासवान ने कहा कि एकजुट प्रयास से ही विकसित तेघड़ा का सपना पूरा हो सकता है। संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि तेघड़ा में वर्ष 2016 में सिविल कोर्ट की स्थापना हुई किन्तु अब तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तेघड़ा में सिविल कोर्ट के भवन का निर्माण शीघ्र नहीं किया गया तो इस मुद्दे को लेकर तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन तेज किया जायेगा। रंधीर मिश्रा ने कहा कि तेघड़ा में विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी है। बैठक को महेन्द्र शर्मा, कार्यकारी सचिव अशोक कुमार ठाकुर, उपेन्द्र मेहता, डॉ उग्रनारायण पंडित, भोला पासवान, गिरधारी लाल शर्मा, अधिवक्ता प्रमोद कुमार, सच्चिदानंद राय सहित कई अन्य लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर जल्द भवन का निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुआ तो वे लोग आन्दोलन और भूख हड़ताल करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें