Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTeghra Development Struggle Committee Protests for Court Building and Infrastructure Improvements

व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण के लिए देंगे धरना

तेघड़ा विकास संघर्ष समिति 15 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना देने जा रही है। समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 2016 में सिविल कोर्ट की स्थापना के बाद भी भवन निर्माण नहीं हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 11 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण के लिए देंगे धरना

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के लिए भवन निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर 15 फरवरी को तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की ओर से अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्ष 2016 में ही सिविल कोर्ट की स्थापना हुई लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण इतने लंबे समय बाद भी कोर्ट भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे न्यायिक कार्यों को लेकर कई तरह की परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट भवन निर्माण के साथ ही तेघड़ा एनएच-28 चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण, जलनिकासी की व्यवस्था एवं अयोध्या गंगा घाट पर सड़क, सीढ़ी आदि के निर्माण की मांग को लेकर 15 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। इसकी लिखित सूचना अधिकारियों को दी गई है। मौके पर समिति के संयोजक शशिभूषण भारद्वाज, कार्यकारी सचिव अशोक कुमार ठाकुर, रंधीर मिश्र, संरक्षक रामकिंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें